देश मे सुफिज्म के सब से बड़े दो मरकज गंगा जमुनी तहजीब के पैरोकार अजमेर और निजामुद्दीन।

देश मे सुफिज्म के सब से बड़े दो मरकज गंगा जमुनी तहजीब के पैरोकार अजमेर और निजामुद्दीन में उस साल भी दीपावली धूमधाम से मनाई गई। 


अजमेर के बाजारों से लेकर ख्वाजा गरीबनवाज के सेहन तक रंगोली की जाती है। दिल्ली के निजामुद्दीन एरिया में भी हजरत निजामुद्दीन औलिया के स्थानक से लेकर बाजार तक सजाया जाता है। हर कौम दीपावली की इस महफ़िल में हिस्सा लेती आई है। SONIYA TIMES NEWS