एडिशनल एसपी संजय साहू व थाना प्रभारी  निरंजन शर्मा  द्वारा  प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संकल्प* ।

*थाना मिसरोद के जाट खेड़ी में  उदय सामाजिक संस्थान  एवं सेंट्र राफेल स्कूल  के 300 बच्चों साथ एडिशनल एसपी संजय साहू व थाना प्रभारी  निरंजन शर्मा  द्वारा  प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संकल्प*
दिवाली खुशियों एवं रोशनी का त्यौहार है लेकिन दिवाली के दौरान जलाये जाने वाले   पटाखे पर्यावरण और मानव स्वास्थ के लिए हानिकारक है ये जानते हुए भी हम पटाखों को बेधडक बेचने और फोड़ने को प्रोत्साहित करते जा रहे है इस समस्या को देखते हुए  उदय सामाजिक विकास संस्था ने बागमुगलिया और जाटखेडी बस्ती के बच्चो के साथ   प्रदूषण रहित दीपावली मानाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन सेंट रेफियल को –एड स्कूल किया गया | इस कार्यकम का उद्देश बच्चो के बीच सुरक्षित और प्रदूषण रहित दिवाली   को बढ़ावा देना था | 300 से ज्यादा बच्चो ने त्यौहार का जश्न आनंद लिया और प्रदूषण रहित दिवाली के महत्व को समझा| 
कार्यक्रम में बच्चो ने अपनी रचनात्मक क्षमताओं का प्रदर्शन किया जैसे आर्ट और क्राफ्ट, निबंध लेखन की  जिसका विषय “पटाखे  रहित के दीवाली” , बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया - "चलो प्यार फैलता है धुआँ नहीं"। उदय की न्याय चौपाल –महिला सेल द्वारा भी प्रदुषण रहित दिवाली मनाई गयी , उत्सव के दौरान महिलो ने दिवाली पर अपने घर में एक पौधा लगाने का संकल्प लिया साथ ही पटाखे ना खरीदने की बात कही |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय साहू (ए.एस.पी.-जोन 2) ने बच्चों को त्योहार को स्वच्छ तरीके से मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने  इस पहल के लिए संगठन की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली रोशनी का त्योहार है, पटाखों का नहीं। इसलिए, हमें पटाखे जलाने से बचना चाहिए और दिवाली को बेहतर तरीके से मनाना चाहिए।श्री निरंजन शर्मा थाना प्रभारी (मिसरोद पुलिस थाना) ने  अपने संबोधन बच्चों द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा की और उम्मीद कि ये प्रदूषण मुक्त  दिवाली का संदेश सभी तक पहुंचेगा। पटाखों से होने वाला शोर और हंगामा शिशुओं, बुजुर्गों और पालतू जानवरों के लिए बहुत कष्टदायक होता है, इसलिए हमें पटाखे नहीं जलाने चाहिए|
डॉ .लिज़ी थॉमस- उदय  निदेशिका ने बाल सुरक्षा के संबंध में पटाखों के दुष्प्रभावों के बारे में बताया हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार को प्यार और खुशी की भावना के साथ मनाएं, न कि निराशा, दुर्घटनाओं, स्वास्थ्य समस्याओं और पर्यावरण को दूषित कर के। हमारे थोड़े से प्रयास से हम अपने क्षेत्र को स्वच्छ और शांतिपूर्ण बना सकते हैं।
पुरस्कार और उपहार वितरित किए गए। बच्चो और न्याया चौपाल की महिलाओं ने पटाखे ना जलाने और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का का संकल्प लिया ।सेंट राफेल सह-एड स्कूल- के प्रिंसिपल सिस्टर एल्सी के वर्गीस द्वारा बच्चो को  दिवाली का संदेश साझा किया गया। सिस्टर शैनी - उदय सोसायटी का प्रबंधन, अध्ययन कक्षा के शिक्षक और उदय टीम इस कार्यकम में मौजूद थे।


SONIYA TIMES NEWS