*25 पुलिस एक्ट में जप्त सुदा 128 वाहनों की करायी गई नीलामी:-*।

 


      *25 पुलिस एक्ट में जप्त शुदा  128 वाहनों की करायी गई नीलामी:-*


    डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार ज़िले के थानों में कई वर्षों से 25 पुलिस एक्ट में ज़प्तशुदा  वाहनों के निराकरण हेतु विशेष पहल के तहत प्रभारी अधिकारी एएसपी जोन-4 श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन/नेतृत्व में आज एसडीएम शहर व्रत, एसडीएम हजूर व तहसीलदार द्वारा थाना वार नीलामी करवायी गई।


       वाहनों की नीलामी आज दोपहर नेहरू नगर पुलिस लाइन में शुरु की गई है, जो आगामी तिथियों तक जारी रहेगी। नीलामी के आरम्भ में समस्त प्रक्रिया संपन्न कराई गई। उपरांत 1 चार पहिया वाहन समेत कुल 128 वाहनों की नीलामी प्रकिया सम्पन्न करवाई गई, जिसमें थाना तलैया के 93 वाहन, बिलखिरिया 2 वाहन, थाना खजूरी के 3 वाहन, थाना सुखी सेवनिया के 2 वाहन,  थाना परवलिया के 18 वाहन, थाना ईटखेड़ी के 3 वाहन, थाना श्यामलाहिल्स के 7 वाहन शामिल है। नीलामी से प्राप्त रकम शासन की राजकोष में जमा कराई जाएगी। नीलामी प्रक्रिया आगामी दिनों तक जारी रहेगी।


SONIYA TIMES NEWS