10।11।2019
*54 लीटर शराब कीमती 15000 हजार रुपये व एव मैजिक कार व अल्टो3 कार कुल कीमती 385000 रुपये की अवैध शराब की जप्ती तीन आरोपी को किया गिरफतार*
थाना बुदनी द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. चैहान के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में एंव श्री एसडीओपी. एस.एस.चैहान के दिशा निर्देशन में दिनांक 10.11.19 को थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा हमराह स्टाफ द्वारा दौराने कस्बा गस्त मे रवाना हुई थी गस्त के दौरान सूचना मिली की एक कार क्रमाक mp43c860 जिसमे दो व्यक्ति बैठे है उसके पीछे एक सफेद रंग की मैजिक जिसका नम्बर mpo4TB1587 है शराब की पेटिया रखी हैएकार वाले उसको अपने साथ पीछे.पीछे ला रहे है जो शाहंगज तरफ से आ रहे है सूचना प्राप्त कर थाने से हमराह स्टापप के रवाना होकर डच्म्ठ आफिस के सामने NH 69रोड पर वाहन चैकिग किये तो मुखिवर द्धारा बताये नम्बर की कार MP43C0860 जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे एव उसके पीछे मैजिक क्रमाक MP04TB1587 आयी जिसे रोका तो कार वाले भागने की कोशिश करने लगे जिन्हे बमुश्किल रोककर रोड के किनारे कार खडी की तो कार चालक ने मैजिक वाले को भागने के इशारा किया जिसे भी रोका मैजिक एव कार रोड के किनारे खडी कर कार मै बैठे दोनो व्यक्तियो को एव मैजिक मे बैठे ड्रायवर को बाहर उतार कर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा तो कार क्रमाक MP43C0860 मे बैठे ड्रायवर ने अपना नाम सुशील पिता मनोहर सिह बरखने उम्र 23 साल निवासी कलवाना एव उसके बाजू वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक मेहरा पिता चन्दर सिह मेहरा उम्र 23 साल निवासी पिपलिया मैजिक ड्रायवर ने अपना नाम देवीलाल पिता धूल सिह हरिजन उम्र 24 साल निवासी कलवाना तीनो आरोपियो के कब्जे से 06 पेटी कुल 300 पाव देशी प्लेनन मदिरा कीमती 15000 रूपये की जप्त सुदा शराब एव मैजिक कार व अल्टोे कार कुल कीमती 385000 रुपये विधिवत जप्त कर आरोपियो के विरूध्दे अपराध पंजबीध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संध्या मिश्रा, उप निरीक्षक संध्या षुक्ला प्र आर 108 रामकृष्ण गौर आर 193 लोकेष आर 678 अनिल कुमार आर 375 विध्यासागर आर 412 सोनू चैहान आर 398 नीलेन्द्र मुकाती की महत्वपूर्ण भुमिका रही ।
*सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले के विरूद्ध मामला दर्ज*:-
थाना पार्वती अन्तर्गत लक्ष्मीढाबा के सामने अलीपुर में आष्टा निवासी पुरूषोत्तम सिंधी पिता करमचन्द्र सार्वजनिक स्थान रोड पर बैठकर शराब का सेवन करता पाया जाने पर पुरूषोत्तम को गिरफतार कर आबकारी एक्ट की धारा 36-बी के तहत कार्यवाही की हैं ।
*सड़क हादसे*:-
थाना आष्टा अन्तर्गत इन्दौर भोपाल रोड भाड़ाखेड़ी जोड़ के पास गतदिवस शाम को बस क्रमांक यूपी-33 बीटी-1108 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही व तेजी से चलाकर पवन पिता हुलीचन्द्र लतायर 25 साल निवासी नेताजी नगर इन्दौर के आयसर क्रमांक एमपी-09-जीजी-2250 को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत काजेल के पास नसरूल्लागंज में गत दिवस शाम को मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-एमएएस-1471 के चालक एवं रामविलास के भाई की मोटर सायकल क्रमांक एमपी-37-बी-2833 की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें राजकुमार केवट एवं रामविलास के भाई को चोटें आई । दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रास मामला कायम कर जांच शुरू कर दी हैं ।
थाना पार्वती अन्तर्गत अज्ञात बाइक चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पैदल जा रही केसर बाई ने टक्कर मार दी । केसरबाई की सूचना पर पार्वती पुलिस ने मामला कायम कर लिया हैं।