आज के ऐतिहासिक फैसले से सबसे ज्यादा फायदा हिन्दुस्तान के 80 हज़ार ,उन लोगो को हुआ है जो रोज़मर्रा की ज़िन्दगी जीते है।

आज के ऐतिहासिक फैसले से सबसे ज्यादा फायदा हिन्दुस्तान के 80 हज़ार ,उन लोगो को हुआ है जो रोज़मर्रा की ज़िन्दगी जीते है कल रात जैसे ही लोगो को खबर मिली लोग निकल गए अपने परिवार के राशन पानी का इन्तेज़ाम करने ,उन लोगो को उस वक़्त ना मस्जिद याद थी ना मन्दिर ,उन्हें सिर्फ अपना परिवार की भूख दिख रही थी आज आस्था के हिसाब से हम फ़ैसला सही मान सकते है जहाँ भारत देश भुखमरी में 103 पायदान पर खड़ा है वही हम लोग आपस मे मंदिर मस्जिद की बात करते है भारत के कानून का सभी बर्ग सम्मान करें ओर कोशिश करे देश मजबूत हो ,अब में भारत देश की हुकूमत से उम्मीद करता हु की वो देश के मंदिर मस्जिद की लड़ाई छोड़ कर नोजवानो को नोकरी -रोजगार-अच्छी तालीम-देने की कोशिश करें,***मेरी कल  रात देश के हालात देख कर आँखों मे आँसू आ गए ***औऱ देश के उन नोजवानो से अपील जो फ्री बैठने के बहाने ढूंढ़ते है और तालीम से दूर रहते है भाई अच्छी शिक्षा लो,अच्छे से काम करो ,खूब मेहनत करो ओर आगे बड़ो ।***


SONIYA TIMES