आज रविवार को शहर के दो ऐसे अनूठे कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिला।

*आज रविवार को शहर के दो ऐसे अनूठे कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिला। दोनों ही कार्यक्रम अपनी-अपनी जगह वाक़ई में काबिले तारीफ थे। सबसे प्रमुख रूप से विजनगर चौराहा स्थित सजनप्रभा गार्डन में नगर सुरक्षा समिति जॉन-2 एवं विजय नगर सीएसपी हरीश मोटवानी ओर विजयनगर टीआई तहजीब काजी द्वारा खेलकूद एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का शानदार आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर शहर की हसमुख मिलनसार ओर दबंग डीआईजी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र जी थी। साथ मे एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी थे। इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर काफी मनोरजंन किया और खूब उत्साह का माहौल था जब अलग अलग थाना क्षेत्र के टीआई खेलकूद कर रहे थे यह नज़ारा देखते ही बन रहा था। इस कार्यक्रम में सीएसपी सुरेंद्र सिंह तोमर, खजराना टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर, लसुडिया थाना प्रभारी सन्तोष दूधी, एमआईजी थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी, कनाड़िया थाना प्रभारी अनिल सिंह चौहान सहित सभी नगर सुरक्षा समिति के सदस्य और अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में डीआईजी मेम ने अपनी सुरीली आवाज़ में शानदार गाना गाकर मौजूद लोगों को हतप्रभ में डाल दिया इतना शानदार तरीके से सुरीली आवाज में गाना गया। कुलमिलाकर इस शानदार कार्यक्रम की सभी को बधाई...!*
*दूसरा कार्यक्रम रायकवार मांझी समाज द्वारा पाटनीपुरा पर युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया । समाज के पदाधिकारी श्री राजेश मेहरा ने समाज के वरिष्ठजनों के अलावा विधायक श्री रमेश मेंदोला, शुभम ठाकुर मुख्य अतिथि थे। इस कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे काफी गर्व महसूस हुआ। जब एक के बाद एक युवक युवती मंच पर निडर होकर अपना परिचय दे रहे थे। इस सफल कार्यक्रम के लिए आयोजनकर्ता राजेश मेहरा जी को बधाई जिन्होंने इतने भव्य आयोजन में मुझे इनवाइट किया। दोनों ही कार्यक्रम बहुत ही सफल रहे। अपने बुलाया उसके लिए धन्यवाद...!*


SONIYA TIMES NEWS