अफगानिस्तान से लखनऊ इकाना स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे 8 फिट 3 इंच लम्बे शेर ख़ान।

अफगानिस्तान से लखनऊ इकाना स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे 8 फिट 3 इंच लम्बे शेर ख़ान, चार बाग होटलों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन होटल वालो ने इतना लम्बा आदमी देखकर उन्हें  कमरा देने से इनकार कर दिया । आख़िर तंग आकर शेर ख़ान नाका हिंडोला थाने पहुंच कर मदद मांगी, तब CO साहब ने रूम दिलवाया!