*भोपाल इज़्तिमे में उपलब्ध रहेगा वेज एवं नॉनवेज- आरिफ अक़ील*

*भोपाल इज़्तिमे में उपलब्ध रहेगा वेज एवं नॉनवेज- आरिफ अक़ील*


_भोपाल इज़्तिमे में परोसे जाने वाले खाने को लेकर चल रही विभिन्न प्रकार की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जनाब आरिफ अकील ने स्पष्ट किया है कि इज्तिमा में भोजन की सभी व्यवस्थाएँ पूर्ववत(पहले की तरह) ही रहेंगी। इस दौरान वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार का भोजन उपलब्ध रहेगा। आरिफ अकील ने कहा है कि मेजवान एवं मेहमान अपनी मर्ज़ी से जो भोजन लेना चाहेगे उसे ले सकेंगे।_


*SONIYA TIMES NEWS