भोपाल में घर की राह भटका तीन साल का मासूम , डायल-100 स्टाफ ने परिजनों से मिलवाया ।

 


भोपाल में घर की राह भटका तीन साल का मासूम , डायल-100 स्टाफ ने परिजनों से मिलवाया


 


           दिनांक  14 नवम्बर 2019 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल थाना बिलखिरिया क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पास  एक बच्चा  मिला  है , जो अपने माता –पिता के बारे मे कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है। राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना बिलखिरिया एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल को सूचित करते हुये डायल 100 एफ़आरवी को भेजा गया। एफ़आरवी स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर बच्चे  को अपने संरक्षण मे लिया तथा पी ए सिस्टम से एनाऊंस करते हुये उसके परिजनों की तलाश शुरू की तथा परिजनों की जानकारी मिलने पर सत्यापन उपरांत सकुशल बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया। । प्राप्त जानकारी अनुसार 03 वर्षीय शिमांशु पिता राजाराम अहिरवार निवासी कोक्ता नम्बर 4, भोपाल अपने घर के बाहर खेलते हुये घर से दूर निकलकर सरकारी स्कूल कान्हासैया पहुँच गया था  । सूचना पर डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक विनय प्रताप सिंह पायलट महेश कुशवाहा द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्चे  के परिजनों की तलाश कर उसके परिजनों तक सकुशल पहुंचाया । डायल-100 एफ़आरवी स्टाफ की तत्परता तथा प्रयास के कारण 03 वर्षीय मासूम शिमांशु  सुरक्षित अपने परिजनों के पास पहुँच पाया ।