इज्तिमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार शहर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी/

 


शहर की संवेदनशीलता व इज्तिमा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार शहर में विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी/बेरिगेटिंग कर संदिग्धों व्यक्तियों/वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है। साथ ही बीडी&डीएस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, इस्तिमा आदि संवेदनशील जगहों पर यात्रियों के सामान व वाहनों की सघनता से चैकिंग की जा रही है।


 थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्रों में भीड़भाड़ वाले इलाक़े, बाजार, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई। भ्रमण के दौरान आमजन व व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई व समस्या जानी गई। पैदल मार्च के दौरान संदिग्धों से पूछताछ व टोकाटाकी की गई। होटल, लॉज, धर्मशाला व रैन बसेरा आदि में ठहरे लोगों से पूछताछ की गई व उनके बैग आदि चैक किये गए।


SONIYA TIMES NEWS