*न्यूमार्केट में बीच मार्किट में चोरी की घटना हुई*
*दुकान RV Marketing के ताले तोड़ कर चोर ले गये कैश बॉक्स से नगदी राशि*
*इस दुकान के जस्ट पीछे हैं सराफे सोने चांदी के कई शोरूम*
*दुकान के ताले हथोड़े मार-मार के तोड़े हुए लग रहे हैं.....हथौड़ों की चोट से फर्श पर लगा ग्रेनाइट टूट गया.... तेज़ आवाज़ तो हुई ही होगी .... सराफे के शोरूम वालों ने मासिक वेतन पर चौकीदार रखा हुआ है क्या इतनी पास से चौकीदार को नहीं आयी होगी आवाज़ ?*
*दुकान के कैश बॉक्स दराज़ में रखे लगभग 6 हज़ार रुपये चोरी हुए...व्यापारी का सौभाग्य रहा की दुकान में इतने कम रुपये रखे हुए थे......ज्यादा होते तो व्यापारी प्रमोद कुमार को होता बड़ा नुकसान*
*बात कुछ हज़ार की चोरी की नहीं पूरे न्यूमार्केट और पूरे सराफे बाजार की सुरक्षा की है।*
SONIYA TIMES NEWS