ओबेदुल्लागंज (रायसेन) में अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, डायल-100 एफ़आरवी ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
दिनांक 23 नवम्बर 2019 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला रायसेन थाना ओबेदुल्लागंज के अंतर्गत बंसल कॉलेज के पास एक बस पलट गई है , जिसमे 25 यात्री घायल है । सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना ओबेदुल्लागंज एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम रायसेन को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की तीन डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके द्वारा घटनास्थल पहुँचकर घायलों को एफ़आरवी वाहन से शासकीय अस्पताल ओबेदुल्लाहगंज मे भर्ती कराया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार यात्री बस क्र. MP 04 PA 2778 यात्रियों को लेकर ओबेदुल्लागंज से भोपाल जा रही थी , थाना ओबेदुल्लागंज क्षेत्र के अंतर्गत बंसल कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए थे । जिसकी सूचना पर डायल 100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक सुनील पठारिया तथा पायलेट दीवान सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे तथा डायल 100 वाहन , थाना स्टाफ तथा 108 की सहायता से सभी घायलों को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल ओबेदुल्लागंज मे भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद 10 गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया । थाना ओबेदुल्लागंज पुलिस व्दारा घटना की जाँच की जा रही है।