प्रेस दिवस स्‍वतंत्र और उत्‍तरदायी प्रेस का प्रतीक है।

आज राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस है। यह प्रतिवर्ष 16 नवम्‍बर को मनाया जाता है और प्रेस दिवस स्‍वतंत्र और उत्‍तरदायी प्रेस का प्रतीक है। इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद ने काम करना शुरु किया था। यह परिषद निगरानी संस्‍था है जो यह सुनिश्चित करती है कि प्रेस उच्‍च मानकों को बनाए रखें और किसी धमकी  और प्रभाव के आगे नहीं झुके। इस अवसर पर उप राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए पत्रकारों को पुरस्‍कृत  करेंगे।