प्रेस दिवस स्‍वतंत्र और उत्‍तरदायी प्रेस का प्रतीक है।

आज राष्‍ट्रीय प्रेस दिवस है। यह प्रतिवर्ष 16 नवम्‍बर को मनाया जाता है और प्रेस दिवस स्‍वतंत्र और उत्‍तरदायी प्रेस का प्रतीक है। इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद ने काम करना शुरु किया था। यह परिषद निगरानी संस्‍था है जो यह सुनिश्चित करती है कि प्रेस उच्‍च मानकों को बनाए रखें और किसी धमकी  और प्रभाव के आगे नहीं झुके। इस अवसर पर उप राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए पत्रकारों को पुरस्‍कृत  करेंगे।   


Popular posts
हत्या के आरोप में फरार ईनामी बदमाश का अवैध अतिक्रमण हटाया गया
*लॉक डाउन आदेश का उल्लंघन कर जिम का संचालन वाले संचालक के खिलाफ कोहेफिजा पुलिस ने किया केस दर्ज-*
Image
ब्रेकिंग* जबलपुर-मेडिकल अस्पताल से भगा कैदी जावेद को पुलिस ने नरसिंहपुर के बदनपुर में गिरफ्तार कर लिया है,।
Image
कैपेसिटी न्यूज़ पेपर के प्रधान  सम्पादक शहजाद क़ुरैशी के साथ सिटी रपोर्टर राज द्विवेदी हार्ट पेशेंट को लेकर जारही एक एम्बुलेंस को बोग्दा पुल से पुलिस प्रशासन के सहयोग से बेरिकैड  हटा कर हमिदिया हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया।
Image