ब्रेकिंग न्यूज़
रायसेन शहर काजी और मंत्री आरिफ अकील की प्रताड़ना का शिकार हुए शहर काजी रायसेन मंत्री आरिफ अकील पर लगाए गंभीर आरोप भोपाल के अप्सरा रेस्ट हाउस में एक प्रेस वार्ता करके भोपाल के पत्रकारों के साथ अपनी बात को रखी शहर काजी रायसेन का खुला आरोप है मंत्री आरिफ अकील एवं उनके रायसेन के रिश्तेदार मिलकर कर रहे हैं उनको प्रताड़ित शहर काजी रायसेन ने अपनी जान को खतरा बताया और बताया कि उन्हें पिछले 5 माह से तनखा भी नहीं दी जा रही शहर काजी ने बताया कि शहर के लोगों को निकाह के फॉर्म लेने अब भोपाल जाना पड़ रहा है स्टे के बावजूद भी मुझे जो मेरा दायित्व है वह काम नहीं करने दिया जा रहा है अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार मध्य प्रदेश शासन के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील और रायसेन में रह रहे उनके रिश्तेदार होंगे शहर काजी रायसेन ने यह सारी बात भोपाल में एक प्रेस वार्ता करके जानकारी दी।
SONIYA TIMES NEWS