थाना जहांगीराबाद के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान हमराह उपनिरीक्षक आरके सिंह स्टाफ के जनसंवाद मोहल्ला समिति की बैठक।

थाना जहांगीराबाद के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान हमराह उपनिरीक्षक आरके सिंह स्टाफ के जनसंवाद मोहल्ला समिति की बैठक दुर्गा चौक पात्रा सिलावट समाज एवं बरखेड़ी फाटक भीम नगर में अयोध्या मसले को लेकर बैठक की गई जिसमें मोहल्ले के काफी लोग एकत्रित हुए आपसी भाईचारा बनाने अफवाहों पर ध्यान न देने तथा व्हाट्सएप पर गलत मैसेज फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई तथा गलत मैसेज पर ध्यान ना देने वह शांति बनाए रखने हेतु सभी को बताया गया, जिससे जनता में काफी अच्छा संदेश गया है जो आगे पुलिस के लिए सार्थक कदम होगा।