वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आज थाना अशोकागार्डन व बागसेवनिया के 48 वाहनों की नीलामी कुल 2,63,000/- हजार रुपए में करवाई गई। जिले के थानों में कई वर्षों से 25 पुलिस एक्ट में जप्तसुदा कुल 811 दो/चार पहिया वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जाना है, जिसमें से दिनांक 14 नवम्बर से आज तक कुल 449 दो/चार पहिया वाहनों की नीलामी की कार्यवाही करायी जा चुकी है, जिससे कुल 11 लाख 74 हजार 2 सौ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। नीलामी प्रक्रिया आगामी दिनों तक जारी रहेगी।
SONIYA TIMES NEWS