Jawa Bike Waiting Period: Jawa बाइक्स का जिक्र होते ही सबसे पहला सवाल इसकी वेटिंग पीरियड को लेकर उठता रहा है। लेकिन अब इस परफॉर्मेंस बाइक के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। जहां देश के कुछ हिस्सों में Jawa के बाइक्स की डिलीवरी 8 महीनों तक पहुंच चुकी थी अब ये वेटिंग पीरियड घट कर 10 दिनों तक आ चुकी है।
जहां देश के कुछ हिस्सों में Jawa के बाइक्स की डिलीवरी 8 महीनों तक पहुंच चुकी थी अब ये वेटिंग पीरियड घट कर 10 दिनों तक आ चुकी है।