निरीक्षण के दौरान डीआईजी शहर श्री इरशाद वली, एएसपी श्री संजय साहू व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

प्रेस नोट, भोपाल पुलिस


वार्षिक निरीक्षण के क्रम में एडीजी/आईजी भोपाल झोन भोपाल श्री आदर्श कटियार द्वारा आज थाना पिपलानी व थाना बिलखिरिया का निरीक्षण किया गया।


     निरीक्षण के दौरान श्री कटियार ने मुख्य रुप से थाने में नियमित साफ-सफाई करने एवं सभी रजिस्टरों का रखरखाव दूरस्थ करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए, साथ ही थाने पर शिकायत/रिपोर्ट के लिए आने वाले फरियादी/पीड़ित की समस्या गम्भीरतापुर्वक सुनकर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। 


निरीक्षण के दौरान डीआईजी शहर श्री इरशाद वली, एएसपी श्री संजय साहू व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।