*शाहपुर पुलिस को मिली सफलता पकड़ा गया गानजा तस्कर*

*शाहपुर पुलिस को मिली सफलता पकड़ा गया गाजा तस्कर*


*रीवा- शाहपुर*
रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गोपाल खण्डेल के निर्देश पर मऊगंज एसडीओपी एस.के. निगम के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शाहपुर उपनिरीक्षक वीरेद्र सिंह परिहार हमराह स्टाप पीएसआई सुप्रिया जैन सउनी एसबी सिंह प्रआर.795 राजराखन मिश्रा आर. 1123 विवेकानन्द यादव आर,945 अजय पटेल आर.1101 बलराम  सिह यादव के द्वारा ग्राम करह उर्फ खैरागढ़ मे अवैध रुप से गाजा का व्यवसाय करने वाले आरोपी लोलर प्रसाद जयसवाल पिता केमला प्रसाद जयसवाल उम्र 43 वर्ष नि. ग्राम करह उर्फ खैरागढ़ के कब्जे से 10 किलो 250 ग्राम अवैध गाजा जप्त किया गया है। जिस पर थाना शाहपुर मे अप.क्र.249/19 धारा8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।