SONIYA TIMES NEWS  जुबेर मौलाना का लुटेरा साथी सलमान मय कट्टा के गिरफ़्तार, बजरिया थाना की कार्यवाही 

SONIYA TIMES NEWS 


जुबेर मौलाना का लुटेरा साथी सलमान मय कट्टा के गिरफ़्तार, बजरिया थाना की कार्यवाही
:::::::::::::;::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
आज दिनांक 20 12 19 को ज़रिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का साथी एवं थाना ईटखेड़ी से लूट करके फ़रार हुआ बदमाश सलमान उर्फ़ काला पुत्र सईद अहमद नि करोद पुनः किसी बड़ी वारदात को करने की नियत से मय हथियार के mpeb मैदान हबीबिया में बैठा है सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर उसे पकडा तो 
उसके क़ब्ज़े से पुलिस को एक लोडेड कट्टा मय राउंड के मिला ।
             सलमान का शहर के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, लड़ाईं झगड़ा, लूट, डकैती के करीब एक दर्जन प्रकरण पंजीवद्ध है जो उसने जुबेर मौलाना के साथ किए । हाल ही में उसने थाना इटखेड़ी में साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना भी की थी l