SONIYA TIMES NEWS *क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा मादक पदार्थ गांजा विक्रेताओं के विरूद्ध की कार्यवाही, 51 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ कीमती 05 लाख रूपये गांजा जप्त:-*

SONIYA TIMES NEWS *क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा मादक पदार्थ गांजा विक्रेताओं के विरूद्ध की कार्यवाही, 51 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ कीमती 05 लाख रूपये गांजा जप्त:-*


     उक्त निर्देशों के तारतम्य में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर 03 आरोपी दीपक साहू पिता भोगचंद साहू, हेमराज राय उर्फ मोनू पिता राम सिंह राय एवं अब्दुल जुबेर पिता अब्दुल सईद को कुल 51 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजे कीमती 05 लाख रूपये के साथ सुभाष नगर फाटक के पास, सन पैलेस होटल के सामने से गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। 


 
आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 206/19, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा एवं गांजे को परिवहन करने हेतु उपयोग में लाये जाने वाले ऑटो एवं स्कूटी को जप्त किया गया। 
  
आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है, जिसके बाद आरोपियों से मादक पदार्थ गांजा लाने एवं ले जाने के तरीकों एवं आंध्रपदेष व उडीसा के बड़े तस्करों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर बड़े तस्करों एवं फुटकर विक्रेताओं की धरपकड़ की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जावेगी । 


आरोपी का विवरण:-


01- दीपक साहू पिता भोगचंद साहू, नि0- म0न0 37, वार्ड न0 73, कल्याण नगर के पास, थाना छोला मंदिर, भोपाल कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। स्वयं का लोडिंग ऑटो।


02- हेमराज राय उर्फ मोनू पिता राम सिंह राय, नि0- टिक्कू सेन का मकान, पीतल मील चौराहा, हरी फाटक, विदिषा कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। सब्जी का ठेला लगाता है।


03- अब्दुल जुबेर पिता अब्दुल सईद, नि0- म0न0 200सी, वार्ड न0 - 77, जमील भाई की परचूनी की दुकान के पास, थाना निशातपुरा, भोपाल कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। ऑटो ड्रायवर