अवैध वसूली के आरोप में दो लोग पकड़ाए जो अपने आप को पत्रकार बता कर मेडिकल वालो का लायसन्स निरस्त करवाने के नाम पर डरा कर कर रहे थे अवैध वसूली  

.अवैध वसूली के आरोप में दो लोग पकड़ाए जो अपने आप को पत्रकार बता कर मेडिकल वालो का लायसन्स निरस्त करवाने के नाम पर डरा कर कर रहे थे अवैध वसूली
अपोलो अस्पताल के सामने गौरव मेडिकल के संचालक को डरा धमकाकर 50 हजार रुपए की वसूली करने गए आदित्य शर्मा व इमरान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर 5 हजार रुपये बरामद किए, अब आगे जाँच की जा रही है, और भी दवा विक्रेताओं से भी वसूली करने की आशंका बताई गई है।