भोपाल-नकली एल.ई.डी लाइट बेचने वाले युवक को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार।
क्राइम ब्रांच ने एक युवक को किया गिरफ्तार।
हैवल्स और बजाज कम्पनी की नकली एलईडी बेचता था युवक।
भानपुर क्षेत्र स्थित बाईपास रोड पर दबिश देकर युवक को किया गया गिरफ्तार।
युवक से 50 नग नकली एलईडी लाइट्स की गई जप्त।
युवक अहमदाबाद से भोपाल कंपनियों का नकली नाम लिखवाकर बुलवाता था लाइट्स।
*आरोपी का विवरण*
1-मनोहर नागर पिता मान सिंह नागर उम्र 28 वर्ष नि. म. न. 1121 गली न.02 संतोषी माता मंदिर ऐशबाग स्थायी ग्राम पित्लेला तह ब्यावरा जिला राजगढ़(एलईडी लाइट्स का व्यवसाय)
क्राइम ब्रांच की कार्यवाही।