*ब्रेकिंग*
भोपाल-गाँधीनगर क्षेत्र में युवक की बेहरमी से की गई हत्या की पुलिस ने सुलझाई गुत्थी।आरोपी...
प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी असलम की हत्या।
हत्या करने वाले के मृतक की पत्नी से थे संबंध।
मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को लिया हिरासत में।
दोनों आरोपी है मृतक के रिश्तेदार।
रस्सी से गला दबाकर चाकू मार कर की गई थी हत्या।