गोविंदपुरा थाना पुलिस ने लूट के आरोपीयों की किया गिरफ्तार:-

 गोविंदपुरा थाना पुलिस ने लूट के आरोपीयों की किया गिरफ्तार:-


भोपाल : दिनांक 25.01.2020 - पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली द्वारा लूट करने वाले अपराधियो की  धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया था।


       विगत कुछ दिनों लूटेरों द्वारा थाना गोविंदपुरा एवं थाना एम.पी. नगर क्षेत्रांतर्गत आम नागरिकों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था । श्री संजय साहू अति. पुलिस अधीक्षक जोन-2, भोपाल के पर्यवेक्षेण, श्री अमित कुमार,  नगर पुलिस अधीक्षक गोविंदपुरा संभाग भोपाल के निर्देषन में थाना गोविंदपुरा एवं एवं थाना एम.पी. नगर पुलिस द्वारा सामूहिक प्रयास कर आरोपीयों की धर-पकड हेतु लगातार प्रसाय कर मुखबिर की सूचना में दो विधि विरूद्व बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपने एक अन्य साथी जावेद आलम पिता मोहम्मद कादीर उम्र 21 साल निवासी नवीन नगर थाना ऐषबाग भोपाल के साथ मिलकर थाना गोविंदपरा एवं थाना एम.पी. नगर क्षेत्र में लूट करना बताया गया, जिनसे थाना गोंवदपुरा के अपराध क्रमांक 755/19 धारा 379,392 भादवि में एक मोबाईल कीमती 15 हजार रूपये एवं अपराध क्रमांक 34/20202 धारा 392 भादवि में 1420 रूपये नगद, एक चाकू व थाना एम.पी नगर के अपराध क्रमांक 13/2020 धारा 392 भादवि में एक मोबाईल कीमती 15 हजार रूपये का जप्त किया गया व लूट में प्रयुक्त वाहन एक स्कूटी काले मटमेले रंग की व बजाज डिस्कवर मोटर सायकल भी जप्त की गई है । आरोपी जावेद आलम गिरफ्तार होकर न्यायालय से ज्यूडिषियल रिंमांड पर भेजा गया  है ।