कोलार पुलिस ने पकडी 117610/- रू कीमती 107.25 ली.अवैध अग्रेजी शराब:-*

*कोलार पुलिस ने पकडी 117610/- रू कीमती 107.25 ली.अवैध अग्रेजी शराब:-*



 मुखबिर सूचना अनुसार बीजीएस होण्डा शोरुम के पास योजनाबद्ध तरीके से स्टाफ को लगाया गया। कुछ देर बाद इंतजार करने के बाद कोलार रोड़ से बीजीएस होण्डा सी सेक्टर सर्वधर्म तरफ एक ग्रे कलर की बैगनार कार क्र MP04CC6449  आती हुई दिखी जिसे रोका गया। वाहन चालक से  उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नवनीत सिंह ठाकुर पिता कमल सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी मन 570 सी- सेक्टर सर्वधर्म कोलार रोड भोपाल का होना बताया। समक्ष गवाहान कार क्र MP04CC6449 की तलाशी ली गई। जो कार के अन्दर दो कार्टून मे रायल स्टेज की 24 बोतल, एक कार्टून मे ब्लंडर प्राईड की 12 बोतल, एक कार्टून मे मैजिक मोमेंट की 12 बोतल , तीन कार्टून मे ओल्ड मांक की 36 बोतल , एक कार्टून मे ओल्ड मांक की 4 बोतल , तीन कार्टून मे ब्लेक बेकार्डी की 36 बोतल , एक कार्टून मे ब्लेक बेकार्डी की 08 बोतल तथा एक कार्टून मे ब्लेक बेकार्डी की 22 हाफ बोतल कुल 13 कार्टून में कुल 154 अंग्रेजी शराब की बोतले जिनमे कुल शराब मात्रा 107.25 लीटर कुल कीमती 117610/- रुपये होना पायी गई आरोपी से इतनी मात्रा मे शराब रखने के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया।


फेज़ कुरैशी की रिपोर्ट