थाना हनुमानगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कर के आरोपी को 48 घंटे में किया गिरफ्तार-

 


थाना हनुमानगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ बलात्कर के आरोपी को 48 घंटे में किया गिरफ्तार-


              थाना हनुमानगंज में फरियादी मोहसिन चाईल्ड लाईन टी टी नगर भोपाल ने बाल कल्याण समिति भोपाल से पत्र लाकर प्रस्तुत किया जिसके अनुसार नाबालिग पिडिता उम्र 13 साल के साथ अभय नाम के लडके द्वारा बलात्कार किये जाने के सबंध में लेख  किया था। आवेदन के मजबून तथा पीड़िता से पूछताछ पर तथ्य प्रकाश में आये की पिडिता अपनी नानी से विवाद होने से हाऊसिंग बोर्ड कंरोद से बिना बताये नादार बस स्टेण्ड पर आ गई, जहाँ उसे आरोपी अभय मिला जिसने उसे बहला फुसला कर अपने साथ पश्चित रेल्वे कालोनी स्थित खण्डहर मे लेकर गया , जहाँ पिडिता को गांजा मिली सिगरेट पिलाया जिससे पिडिता मदहोश हो गई, उसके बाद आरोपी अभय ने उसके साथ  बलात्कार किया । जिस पर दिनांक- 3/1/2020 को थाना हनुमानगंज में अपराध क्रमांक 15/2020 धारा 376, भादवि ,3/4 पाक्सो एक्ट का आरोपी अभय के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 


            घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) भोपाल श्री इरशाद वली द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिए गए थे, जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी श्री मनु व्यास के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी अहरवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी हनुमानगंज महेन्द्र सिंह ठाकुर ने प्रभारी अधिकारी उनि उदयवीर भदौरिया व स्टॉफ की टीम बनाकर आरोपी अभय की तलाश पतारसी की गई। 


उक्त टीम को दिनांक- 6/1/2020 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि अभय अपने चाचा के घर व्दारका नगर में आया है, सूचना की तस्दीक कर दबीश देकर आरोपी अभय अहिरवार को टीम द्वारा पकडने मे सफलता हासिल की गई । आरोपी ने पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया, जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड लेकर और पूछताछ की जा रही है।
 
आरोपी का नाम - अभय उर्फ रजनीश अहिरवार पिता दीपक उर्फ रंजीत अहिरवार उम्र- 19 साल निवासी – राय साहब का मकान गली न- 2  कृष्णा नगर थाना स्टेशन बजरिया भोपाल, स्थाई निवास- पुराने गुरूद्वारा के पास (घक्का) नानक वार्ड बीना जिला, सागर, व्यवसाय -  आरोपी डी.जे पर हेल्पर का काम करता है।      
             
            उक्त सराहनीय कार्य में उनि कंचन राजपूत , प्र.आर. सतेन्द्र चौबे , प्र.आर. रमेश शर्मा, प्र.आर. लोकेश जोशी , आर. बृजेश , आर. चतर सिंह , म.आर. वंदना भदौरिया की माहत्वपूर्ण भूमिका रही है ।