10 साल के पवन के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर की गई थी गला दबाकर हत्या

Big Breaking 
10 साल के पवन के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर की गई थी गला दबाकर हत्या


मामले में शाहजहानाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अरुण यादव को भी किया गिरफ्तार


पवन की हत्या के बाद से ही राजधानी के अरवालिया में फरारी काट रहा था अरुण यादव


मामले के एक आरोपी गोपाल यादव उर्फ लालू और दूसरे आरोपी मुट्टू को पुलिस पहले ही कर चुकी थी गिरफ्तार


अरुण यादव ने ही 10 साल के पवन के साथ कृत्य कर की थी हत्या


बाकी दोनों आरोपियों ने की थी अपहरण में मदद


बच्चे की 5 दिन पुरानी लाश हुई थी बरामद


अपहरण वाले ही दिन कृत्य कर की थी आरोपी अरुण ने पवन की हत्या


शाहजहानाबाद थाने में हुआ था अपहरण का मामला दर्ज


मामले के तीनों आरोपियों के खिलाफ कर रही है पुलिस कार्रवाई