*बड़ी संख्याा मे सागौन की लकड़ी ज़ब्त गढ़ी के रहवासी मकान पर छापा कार्रवाई*
रायसेन। जिले की गढ़ी वन परिक्षेत्र की गढ़ी बीट से शनिवार 12 बजे पुराने थाने के पीछे एक रहवासी मकान पर वन अमले ने छापा मारा जहां से लाखो रूपये क़ीमत की 36 सिल्ली सहित चिरान कटर चिरान मशीन ज़ब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार गढ़ी वन अमले ने शनिवार को 12 बजे मुकैश जैन गढ़ी के यहाँ छापा मारा जहां से लगभग एक लाख पचास हजार रुपये कीमत की 68 नग सिल्ली चिरान, 1.173 घन मीटर कटर मशीन सहित अन्य सामान्य ज़ब्त किया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी रजनीश शुक्ला ने डिप्टी रेन्जर एन.एस.रघुवंशी के नेतृत्व में दल गठित कर छापा मार कार्रवाई की दल मे डिप्टी रेन्जर पीपी मिश्रा,वन रक्षक महेश चौहान, सैय्यद मुमताज अली,अनुराग रघुवंशी,राकेश भील,चन्द्र प्रकाश मोर्य,सूरज सिंह विश्वकर्मा, श्रीमति सीमा कुशवाहा, अंकुर भार्गव,लतीफ खां, ने वन अपराध के तहत कार्रवाई की है।
*बड़ी संख्याा मे सागौन की लकड़ी ज़ब्त गढ़ी के रहवासी मकान पर छापा कार्रवाई*