भोपाल के घोड़ा नक्कास इलाके के पास सिलावट पूरा में लगी आग।

भोपाल के घोड़ा नक्कास इलाके के पास सिलावट पूरा में लगी आग।


आग की चपेट में आई 4 मंज़िला इमारत


दमकल की गाड़ियां से पहले पहुँची हनुमानगंज पुलिस


चार पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुँचकर आग को टंकियों के पानी से बुझाने का किया प्रयास


पुलिसकर्मियों ने गैस सिलेंडर को वक्त रहते घर से बाहर फेंका।


छत से कूद रही महिला को भी बचाया


पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टाला


दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुँचने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।



पुलिस कर्मियों के नाम प्रधान आरक्षक लोकेश जोशी, आरक्षक ,सचेन्द्र सोनी,मुकेश गवांडे और रामबाबू है. 


SONIYA TIMES NEWS.  


फैज क़ुरैशी