भोपाल| भोपाल यूथ क्लब द्वारा रविवार को ईदगाह हिल स्थित यूथ अध्यक्ष भोपाल शाहरुख पठान और अहसान सिद्दी५क़ी और साथियो की देख रेख में आयोजित रक्तदान शिविर में 400 से ज़्यादा लोगोने 150, यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। मुख्य अतिथि गोविंद गोयल जी उपस्त्थीत रहे हमीदिया अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी एव भोपाल पुलिस की देखरेख में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। यह जानकारी शाहरुख पठान ने दी। क्लब का यह पहला रक्तदान शिविर था।
रिपोर्टर. फैज़ कुरैशी .
SONIYA TIMES NEWS