भोपला ब्रेकिंग न्यूज  S T F पुलिस भोपाल को मिली बड़ी सफलता शिकारियों को धर दबोचा

भोपला ब्रेकिंग न्यूज 


S T F पुलिस भोपाल को मिली बड़ी सफलता शिकारियों को धर दबोचा


 सलमान नामक युवक को वर्मा ट्रेवल्स की बस में भोपाल से STF पुलिस ने किया गिरफ्तार


युवक के पास से मिले 520 जिंदा कारतूस 


पूछताछ में युवक ने बताया कि जयपुर में इरफान नामक व्यक्ति से लाया है और भोपाल में मोती मस्जिद के पास रहने वाले अमीर को देने के लिए लाया था कारतूस
 
पुलिस ने अमीर के घर और फार्म पर किया सर्च 


सर्चिंग में मिला शिकारी जानवरो का मास , शिफ्ट कार में मिली जानवरो की खाल साथ ही एक एलबम मिली जिसमे आरोपियों ने कई शिकार किये हुए जानवरों के साथ फ़ोटो खिंचवाए


S T F ने बाद में अपनी कार्यवाही में वन्य विभाग को किया शामिल


अभीतक 2 आरोपी सलमान , इरफान गिरफ्तार 1 आरोपी अमीर फरार  


आरोपियों से हो रही पूछताछ ओर भी बड़े खुलासे होने की सम्भावना


SONIYA TIMES NEWS 
Reporter faiz qureshi