चैक बाउंस मालमे में वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*  रायसेन-मंडीदीप पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार।

*चैक बाउंस मालमे में वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार* 


रायसेन-मंडीदीप पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार।


पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडीदीप थाने का वारंटी एमपी नगर के पास घूम रहा है।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वारंटी को किया गिरफ्तार।


पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान ओम प्रकाश पिता बदामीलाल नायक उम्र 40 साल निवासी ग्राम सतपोन थाना दोराहा जिला सिहोर हाल- एन बी होम्स परवलिया सड़क जिला भोपाल के रूप में बताई।


ओम प्रकाश के खिलाफ थाना मंडीदीप में 138 एन.आई.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है।