थाना गौतम नगर भोपाल द्वारा सटटा की रेड कर 10 सटोरिये गिरफ्तार कर 5610 रूपये व हजारो की सटटा पर्चियॉ जप्त-

 


          थाना गौतम नगर भोपाल द्वारा सटटा की रेड कर 10 सटोरिये गिरफ्तार कर 5610 रूपये व हजारो की सटटा पर्चियॉ जप्त-
       
भोपाल : दिनाँक 07 फरवरी 2020 - पुलिस उप महानिरीक्षक श्री इरशाद वली द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं रोकथाम चोरी , नकबजनी ,मादक पदार्थ तस्करी, अवैध शराब, जुआ/सटटा जैसे प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिये गये। उक्त निर्देष के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांन-03 श्री मनुव्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक हनुमानगंज संभाग श्री शम्भू प्रसाद अहरवाल के दिषा निर्देषन में थाना क्षेत्र एवं शहर में बढ़ते जा रहे अपराधो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देषत किया गया जिसके पालन में थाना क्षेत्र के मुखबिरो से चर्चा कर मामूर किया गया था । इसी के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 07.02.2020 को मुखबिर ने सूचना दिया कि न्यू आरिफ नगर रेल्वे पटरी के किनारे मुवीना के घर के पास आरिफ नाम के व्यक्ति द्वारा सटटा खिला रहा है। सटटा खिलाकर अवैध धन अर्जित कर रहा है , उसके पास लोग आ जा रहे काफी भीड इकटटा है कि सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देषन में टीम गठित की गयी तथा टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर गोल घेरा बनाकर घेराबंदी कर सटटा रेड किया तो 10 व्यक्तियो को पकडा उनके नाम पता पूछे तो उन्होने ने अपना नाम 1. आरिफ पिता सफर अली 02. सगीर शाह पिता सफीक शाह 03. दिलषाद शाह पिता सत्तार शाह 04. अफजल अली पिता सरवर अली 05. जुनैद कुरैषी पिता मो. सलीम 06. रूपचंन्द्र जाटव पिता रामगोपाल निवासी- निषातपुरा 07. संतोष सराठे पिता बद्रीप्रसाद निवासी- ईटखेडी 08. मूलचंद उर्फ लालाराम लोधी  पिता परमा लोधी निवासी- निषातपुरा 09. राम सिंह प्रजापति पिता श्यामलाल निवासी- गुनगा 10. कैलाष यादव पिता बंषीलाल निवासी- ग्राम रूसल्ली थाना निषातपुरा के रहने वाले बताये जिनकी अलग अलग तलाषी लेने पर कुल 11 सटटे के अंक लिखी पर्चिया 10 लिड पेन कुल नगदी 5610/- रूपये जप्त किये गये व मौके पर गिरफतार किया गया । आरोपिगणो का यह कृत्य धारा 4 (क) जुआ एक्ट का दण्डनीय होने से व आरोपिगणो के द्वारा मौके पर जमानतदार न होने पर आरोपिगणो को थाने लेकर आये थाने पर अपराध क्रमांक 84/20 धारा 4 (क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 


सराहनीय भूमिकाः-
 थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र कुमार मिश्रा , सउनि. अजीज खान , सउनि. मो0 इरषाद अंसारी ,  आर. विष्वजीत भार्गव, आर. आनंद , आर. दीपक , आर. ओमप्रकाष  द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।