. *थाना मिसरोद में पाल ढाबा समर्दा के पास टेंपो ट्रैवलर पलटी* थाना मिसरोद ग्राम समर्दा के पास पाल ढाबा के सामने एक टेंपो ट्रैवलर एमपी 04 पीए 2383 .चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही चलाने के कारण पलट गई Tempo Traveller मंडीदीप के एमटेक कंपनी के कर्मचारियों को लेकर भोपाल अप डाउन करती है वाहन में करीब 15 लोग सवार थे जिनमें से सात आठ लोगों को मामूली चोट आई है एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मिसरोद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया घायल व्यक्तियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है वाहन चालक सुरेश कुमार पिता मुन्ना सिंह 30 वर्ष निवासी कैपिटल पैट्रोल पंप के पास. थाना ऐशबाग को पुलिस हिरासत में लिया गया घायलों की स्थिति सामान्य है वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
*थाना मिसरोद में पाल ढाबा समर्दा के पास टेंपो ट्रैवलर पलटी*