19 विधायकों के इस्तीफे के साथ मप्र विधानसभा की मौजूदा संख्या अब 209 रह गई है यानी बहुमत का आँकड़ा 105 पर आ गया है। बीजेपी के पास 107 विधायक हैं जबकि कॉंग्रेस के पास 95 ही बचे। 4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा का विेधायक है जो कहीं भी जा सकते हैं।
19 विधायकों के इस्तीफे के साथ मप्र विधानसभा की मौजूदा संख्या अब 209 रह गई है