19 विधायकों के इस्तीफे के साथ मप्र विधानसभा की मौजूदा संख्या अब 209 रह गई है

19 विधायकों के इस्तीफे के साथ मप्र विधानसभा की मौजूदा संख्या अब 209 रह गई है यानी बहुमत का आँकड़ा 105 पर आ गया है। बीजेपी के पास 107 विधायक हैं जबकि कॉंग्रेस के पास 95 ही बचे। 4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा का विेधायक है जो कहीं भी जा सकते हैं।