भोपाल-अयोध्यानगर पुलिस ने शातिर वाहन चोरों का किया पर्दाफाश।
पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।
चोरों के पास से पुलिस ने 15 चोरी के दो पहिया वाहन किये बरामद।
चोर वाहन चुराकर भोपाल की अलग अलग पार्किंग में वाहनों से पेट्रोल निकालकर खड़ा कर देते थे।
चोरो ने जिला कोर्ट की पार्किंग में 4 वाहनों को छुपाया।
भोपाल मेमोरियल अस्पताल की पार्किंग में 4 वाहन छुपाये।
मिनाल मॉल की पार्किंग में 2 वाहनों को छुपाये।
पीपुल्स मॉल पार्किंग में 3 वाहन छुपाये।
भानपुर ब्रिज के नीचे 1 वाहन छुपाया।
आरोपी वाहन का नंबर प्लेट बदलकर उपयोग करते थे।
*पकड़े गए आरोपियों के नाम*
1-सुरेश उर्फ सीताराम सिलावट पिता भवरलाल सिलावट उम्र 30 साल निवासी करौंदिया थाना गुनगा भोपाल।
2-अरविंद ठाकुर पिता तेज सिंह ठाकुर उम्र 27 साल निवासी डी/141 निर्मल पैलेस अवधपुरी भोपाल।