*ब्रेकिंग*
रायसेन-मंडीदीप पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर।
पुलिस ने तस्कर से 310 देशी क्वाटर शराब की जप्त।
पकड़ी गई देशी शराब की कीमत 19 हज़ार।
एक तस्कर गिरफ्तार।
रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया तस्कर को गिरफ्तार।
आरोपी अवैध शराब बेचने के प्रकरणों में तीन बार हो चुका है गिरफ्तार।
आरोपी ने कुछ दिन पूर्व आबकारी विभाग द्वारा आरोपी के घर से अवैध शराब जप्त करते समय की थी मारपीट।
आरोपी पर 34/2 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई।
आरोपी पर आबकारी अधिनियम का एक गिरफ्तारी वारंट भी था लंबित।
*आरोपी का नाम*
शुभम पिता प्रेम नारायण काछी उम्र 22 वर्षीय निवासी काछी मोहल्ला मंडीदीप।
थाना मंडीदीप पुलिस की कार्यवाही।