.
*घर में घुसकर वाहनों में आग लगाने वाले आरोपियों को टीटी नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर चंद घंटों में किया गिरफ्तार-*
घटनाओं का विवरण- दिनांक 313 2020 की दरमियानी रात अज्ञात आरोपियों द्वारा फरियादी जियालाल पकड़े निवासी पंचशील नगर ,अनुराग थापा निवासी पंचशील नगर हेमंत विश्वकर्मा निवासी गौतम नगर एवं ज्योतिबा फुले नगर हबीब गंज में घर में घुसकर घर में खड़े वाहनों में आग लगाने की घटना पर प्रथक प्रथक थाना टीटी नगर एवं थाना हबीबगंज में कायमी में की गई थी। उक्त घटनाओं की कायमी उपरांत रात्रि में ही थाना टीटी नगर द्वारा टीम बनाकर अज्ञात आरोपी की तलाशी की गई जो गौतम नगर में तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से घूमते मिले जिन्होंने पूछताछ करने पर पुरानी रंजिश पर से घटना करना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम- 1.आदित्य उर्फ चीकू पिता आनंद दो पारे उम्र 20 वर्ष निवासी गौतम नगर।
2.पार्थ पिता संजय मंडल उर्फ मेंढक उम्र 18 वर्ष निवासी दशहरा मैदान थाना टीटी नगर।
3. दुर्गेश उर्फ दुग्गा पिता चिरौंजी लाल रावत उम्र 24 वर्ष निवासी गौतम नगर।
उक्त तीनों आदतन अपराधी हैं एवं दुर्गेश थाना टीटी नगर का गुंडा है।