करीब 8 साल से चल रहा निर्भया केस में एक नया मोड़ फिर से सामने आ गया है। अभी तक नए डेथ वरेंट की माने तो निर्भया के दोषियों पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर, विनय शर्मा और मुकेश सिंह को अब 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे फांसी दी जाने वाली थी, लेकिन अब इस केस में एक नया मोड़ सामने आ गया है।
अभी तक दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने बृहस्पतिवार को गुनहगारों के लिए नया डेथ वारंट जारी किया था, जिसमें दिल्ली सरकार ने कोर्ट को बताया था कि दोषियों ने अपने सभी कानूनी विकल्प आजमा लिए हैं और अब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचे है लेकिन उनके वकील ने एक नया खुलासा सामने लाया है ।
हुआ कुछ यूँ कि, बुधवार को पवन की दया याचिका राष्ट्रपति से खारिज होने के बाद दिल्ली सरकार और तिहाड़ जेल प्रशासन बिना वक्त गंवाए बुधवार को ही अपनी अर्जी लेकर अदालत पहुंचे थे और निर्भया मामले में चारों दोषियों की फांसी की नई तारीख तय करने का अनुरोध किया था।
इस पर कोर्ट ने बृहस्पतिवार दोपहर तक गुनहगारों को जवाब देने को कहा था...