शहडोल. मध्य प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच शनिवार की सुबह पूर्वमंत्री व भाजपा विधायक संजय पाठक के बांधवगढ़ स्थित सायना रिसॉर्ट में प्रशासनिक अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक संजय पाठक ने एक दिन पूर्व ही प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे साथ ही यह भी कहा था कि वह भाजपा में थे है और रहेंगे। उनकी खदानों में कार्रवाई के बाद अब उनके रिसॉर्ट पर कार्रवाई की गई है। जिसे लेकर राजनीति गलियारे में द्वेष पूर्ण कार्रवाई किए जाने की चर्चाएं जोरो पर हैं।
2 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर कब्जा
बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ स्थित सायना रिसॉर्ट लगभग 17 हेक्टेयर में बना हुआ है। जिसमें से लगभग 2 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर कब्जा कर निर्माण कराया गया था। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा 12 फरवरी को नोटिस जारी किया गया था व 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। इसके बाद भी रिसॉर्ट संचालक ने प्रशासन द्वारा जारी नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया गया।
शहडोल. मध्य प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच शनिवार की सुबह पूर्वमंत्री व भाजपा विधायक संजय पाठक के बांधवगढ़ स्थित सायना रिसॉर्ट में प्रशासनिक अमले द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।