*SONIYA TIMES* *news*
_भोपाल. कमला नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात घर पहुंचे प्लंबर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे पहले भी वह कई बार पत्नी_ *_को डराने के लिए शराब के नशे में इस तरह की हरकत कर चुके थे। बुधवार को फंदा गले में कस गया और मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।*
```गंगा नगर, कोटरा निवासी 35 वर्षीय रूपेश एडने प्लंबर का काम करते थे। थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया रोज की तरह बुधवार को भी रूपेश अपने काम पर चले गए। इस दौरान पत्नी सोनू अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर ही थी। रात करीब नौ बजे रूपेश नशे की हालत में घर लौटे। भोजन करने के बजाए वह अपने कमरे में चले गए और दरवाजा बंद करते समय बोले कि फांसी लगा रहा हूं। पत्नी ने दरवाजा धकेला तो वह अंदर से बंद मिला। उसने पास में रहने वाले अपने पिता को बुलाया और किसी तरह से दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखा तो रूपेश फंदे पर लटके थे।
पहले भी कई बार फांसी लगाने का कर चुका था प्रयास
पत्नी ने पैर पकड़कर उसे ऊपर उठाया और फंदा काटकर नीचे उतारा। वह पहले भी कई बार फांसी लगाने का प्रयास कर चुके थे,....._```
*SONIYA TIMES* *news* _भोपाल. कमला नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात घर पहुंचे प्लंबर ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।