*ऐसी गंदी सोच समाज और आसपास के लोगों के लिए घातक है ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिए*
*जहां एक तरफ नगर निगम कर्मचारियों द्वारा दिन रात मेहनत करके शहर को स्वच्छ और सैनिटाइजर करके करोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने की कोशिश कर रहा है मगर चंद पढ़े लिखे कम दिमाग वालो की वजह से जिनका मकसद सिर्फ फसाद फैलाना होता है ऐसा ही वाकया भोपाल टीला जमालपुरा वार्ड 15 जोन 4 में हुआ जब नगर निगम के कर्मचारी शोएब और राहुल गली में सैनिटाइजर करने गए तो वहां पर एक व्यक्ति ने उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया और बोला कि हमें आप लोगों पर भरोसा नहीं है आप जगह-जगह थूक रहे हैं कर्मचारियों में एक वाल्मीकि समाज का राहुल और एक शोएब मुसलमान कर्मचारी था कर्मचारी द्वारा समझाने पर भी वह व्यक्ति नहीं मान रहा था जिसकी वजह से कर्मचारियों ने फैसला लिया कि ना तो इस गली की सफाई करेंगे और ना ही इस गली में हम सैनिटाइजर करेंगे एक आदमी की वजह से पूरे क्षेत्र को नुकसान भुगतना पड़ता है ऐसे व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए जो आपसी माहौल खराब करें और आगे से किसी की हिम्मत ना हो कि इस तरह का व्यवहार करें*
*soniyatimes.page*