निर्भया वीमेन ग्रुप ने विशाखापटनम निवासी बिज़नेसमेन खालिद खान के साथ मिलकर भोपाल शहर के छोला दशहरा मैदान क्षेत्र, बस स्टैंड स्थित सपना लाज का क्षेत्र एवं कुछ और क्षेत्रो में सूखा राशन वितरित किया । इस मौके पर निर्भया स्वाधार गृह के डारेक्टर श्री शेर अफ़ज़ल खान ,निर्भया वीमेन ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती समर खान ,श्री सलमान ख़ान ,भारती नरवरे, सुशी निशा चौधरी उपस्थित रहीं । श्रीमती समर खान ने बताया यह सभी क्षेत्र निर्भया वीमेन ग्रुप के कार्य क्षेत्र है इन सभी क्षेत्रों की महिलाओं को हमारी संस्था द्वारा विगत वर्षों में विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक प्रशिक्षण दिये गये थे इसलिए इस क्षेत्र की अधिकतर महिलाएं एवं युवतियाँ मुझे जानती है ।कोरोना वॉयरस के चलते सभी ज़िलों में लोकडाउन है जिस कारण सभी परेशान है हालाकि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है और खासकर हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी लेकिन फिर भी परेशानी तो हो रही है और खासतौर पर ग़रीब जो रोज़ कमाने वाले है उनकी स्थिति अच्छी नही है विगत कई हफ़्तों से हमारे ग्रुप द्वारा कई घरों में सूखा राशन पोहचाने का काम किया जा रहा था इसी कड़ी में छोले क्षेत्र की कई महिलाओं के जिनमे रक्षा ,मोनिका ,मोहिनी चौहान ,प्रीति अहिरवार आदि के बराबर फोन आ रहे थे सभी का यही कहना था कि हमारे क्षेत्र में बहुत परेशानी है मेडम कुछ मदद कराइये मेने इस संबंध में विशाखापटनम निवासी खालिद खान जी से बात की उन्होंने कहाँ हमे ऐसे लोगो की ज़रूर सहायता करनी चाहिए
इसलिए आज हमने यहाँ के 70 परिवारों को राशन वितरण किया है और यह मुहीम आगे भी जारी रहेगी ताकि इस बहाने हम थोड़ी देश सेवा कर सके । श्री शेर अफ़ज़ल खान ने आमजन से अपील की है कि हम सबको जाति ,धर्म,मंदिर, मस्जिद के लड़ाई झगड़े छोड़कर इस समय एक होकर इंसानियत के लिये काम करना चाहिए चुकि अगर हम इस प्रकार बेकारबके मुद्दों पर लड़ते रहे तो हमारे देश का ही नुकसान होगा और इस बीमारी में हम इन बातों में लगे रहेंगे तो हमारी सरकार, शासन प्रशासन की परेशानी भी बढ़ेगी। और आज हम सबको ऊपरवाले ने देश सेवा का मौका दिया तो हमे एक होकर देश के लिए सेवा करे।
बिज़नेसमेन खालिद खान के साथ मिलकर भोपाल शहर के छोला दशहरा मैदान क्षेत्र, बस स्टैंड स्थित सपना लाज का क्षेत्र एवं कुछ और क्षेत्रो में सूखा राशन वितरित किया ।