गुना-किसान के खेत में बने कुएँ में गिरा तेंदुआ।
आरोन ब्लॉक के खेराई गांव के खेत के कुएँ में गिरा तेंदुआ।
आरोन व राघोगढ़ वन विभाग की टीम ने सीढी कुएँ में डालकर रखी।
1 घंटे बाद सीढ़ियों के सहारे तेंदुआ चढ़ कर कुएँ से आया बाहर।
सीढ़ी से ऊपर आते ही तेंदुआ भागा जंगल की तरफ।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कभी देखने मे नहीं आया इस क्षेत्र में।