*कैंसर से हार गया एक कलाकार*
*इरफान खान जो अपनी कलाकारी का लोहा मनवा चुके थे दबंग कलाकारों के सामने और अपने जीवन का काफी समय आप ने संघर्षपूर्ण निकाला और आपने पिछले 20 सालों तक बहुत संघर्ष करा एक समय की रोटी के लिए भी आप काफी जगह तरस तरस गए और उसके बाद आपने हिम्मत नहीं हारी और आपने फिल्म केरियर पर अपना जो छाप छोड़ी और शायद ही कोई फिल्म स्टार होगा कितने समय संघर्ष के बाद इतनी ऊंचाइयों पाई होगी साथ ही आपको अभी कुछ समय से कैंसर के रोग से पीड़ित होने के बाद भी आप को रोक पाया और साथ ही आपने कैंसर से जूझते हुए भी काफी सारे फिल्में करी और अंत समय आप कैंसर से आप हार गए आपको हमारी ओर से श्रद्धांजलि देते हैं*
💐💐💐💐💐💐
*पानसिंह तोमर ,इंग्लिश मीडियम जैसी फिल्मों से अपनी कला का नायाब प्रदर्शन करने वाले अभिनेता इरफान खान का निधन। 2 दिन पहले कोकिलाबेन हॉस्पिटल के icu में एडमिट हुए थे पिछले कई दिनों से केंसर से लड़ रहे थे इरफान।*
💐💐💐💐💐💐💐
*सोनिया टाईम्स की ओर से आप को श्रद्धांजलि देते हैं*
,🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹