लोग घर के अंदर ही रहें इसके लिए पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है। जो भी शख्स बाहर सड़को पर ऐसे ही घूमता दिख रहा है उससे पूछताछ कर रहे है और जरूरत पडऩे पर सख्त रवैया भी अपनाया जा रहा है। वैसे इतना ही नहीं हमारी पुलिस लॉकडाउन में फंसे गरीब-असहाय लोगों की मदद भी बढ़चढ़ कर रही है। वैसे इसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरें भी हैं,जिसे देख लोग अब सैल्यूट कर रहे हैं।
आज दिनांक 16/5/2020 की दोपहर लगभग 2/3 बजे के आस पास सेफिया कॉलेज (बड़ा बाग़ ) क़ब्रस्तान मे एक वयक्ति बिमारी की हालत मे पड़ा था जिसको 108 से हमीदिया अस्पताल भेजा गया !
जिसमे विशेष रूप से थाना शाजहांना बाद के (ASi) राम सिंह ठाकुर जी की सतर्कता और केपेसिटी न्यूज़ और (RGYS)के प्रदेश प्रवक्ता शाहिद अहमद के प्रयास से एक वयक्ति की जान बचाने की कोशीश की गई जिसके लिए शाहिद अहमद द्वारा asi राम सिंह ठाकुर और केपेसिटी न्यूज़ का बहुत- बहुत धन्यवाद ।
Soniyatimes.page