मजबूरो की मदद ही करना ही इबादत है: नासिर इस्लाम।

मजबूरो की मदद ही करना ही इबादत है: नासिर इस्लाम


भोपाल। कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम ने कहा कि आज के दौर में जो लोग खुले दिल से मजदूरों और जरूरतमन्दों की मदद के लिए आ रहे वह किसी इबादत से कम नहीं है। नासिर इस्लाम ने कहा कि राजधानी में टोटल लॉक डाउन होने के चलते मजदूरों के लिए किसी आफत से कम नहीं है। लेकिन अगर हमें कोरोना के खिलाफ सही मायने में लड़ना है तो हमें डब्ल्यूएचओ की सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि राजधानी में रहने वाले मजदूरों को आज परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के लोग गरीब और मजदूरों के बीच लगातार राशन और सब्जी लेकर पहुंच रहे है। उन्होंने कहा कि यह मुश्किल घड़ी भी आसानी से बीत जाएगी। हमे सोशल डिस्टेंट का पालन करते हुए एक दूसरे का सहयोग करना होगा। नासिर इस्लाम ने बताया कि जब तक परिस्थितियां माकूल नहीं हो जाती तब तक वह राजधानी में नियमित लोगों का सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ कई लोग ऐसे जो अपनी जान की परवाह किये बगैर आम जनता के बीच जाकर लगातार सहयोग कर रहे है।।