*मप्र के एक जैन परिवार के सात सदस्यों का निधन…चार की मौत कोरोना के कारण…चार अस्पताल में भर्ती*
*उज्जैन*। जिले के बडनगर में एक जैन परिवार के सात लोगों का निधन.…इनमें चार की मौत कोरोना संक्रमण के कारण होने की पुष्टि हुई। परिवार के चार सदस्य कोरोना पाॅजीटिव होने से इंदौर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती.…मप्र के पूर्व आईएएस एसके वेद और मप्र के वाणिज्यिक विभाग के एडीशनल कमिश्नर टीके वेद इसी परिवार से हैं। टीके वेद दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं। आचार्यश्री विशुद्ध सागर जी महाराज के अनन्य भक्त हैं। इस धर्मनिष्ठ परिवार पर आई इस विपत्ति ने मप्र के जैन समाज को विचलित कर दिया है। सभी इस परिवार के शेष सदस्यों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। मंदिरों में शांतिधारा और संतों का आशीर्वाद भी मांगा जा रहा है।
*SONIYA TIMES NEWS*✍️
*घर में रहिए सुरक्षित रहिए जान है तो जहान है*
*मप्र के एक जैन परिवार के सात सदस्यों का निधन…चार की मौत कोरोना के कारण…चार अस्पताल में भर्ती*