वन परिक्षेत्र बेरसिया की बीट कोटरा के कक्ष क्रमांक आर एफ 111 मे दिनाक 15/04/2020 की रात्रि मे लगभग 12: 30 बजे शिकारियो ने नीलगाय का बन्दूक से गोली मारकर शिकार किया। गोली चलने की अवाज सुनकर चौकीदार ने रेंजर नरेन्द्र कुमार चौहान को सूचना दी। रेंजर तुरंत वन आमले के साथ घटना स्थल पर पहुचे । और मौके से आरोपी शोहेब कुरैशी वल्द एस एन कुरैशी और हसीन वल्द गुल्मोहम्मद दोनो निवासी बेरसिया को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक नग बन्दूक 30 मॉडल, नीलगाय का मांस, वाहन स्कोर्पीयो MH 04 DR 5828, Bolero MO 04 CA 4922, जप्त किया गया
दो और आरोपी मश्कूर उल्लाह वल्द शकूर उल्लाह निवासी अट्टा सुजा गली 01 निवासी भोपाल एवं इरशाद मेवाति निवासी बेरसिया अन्धेरे मे फायदा उठाकार भाग गये।
वाइल्ड लाइफ ऐक्ट 1972 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927के अन्तर्गत कार्यवाही करके आरोपियो को जेल भेज दीया गया हे।
कार्यवाही मे परिक्षेत्र सहायक शम्भु सोनी, बीट गौर्ड अमित कुमार साग्वान, अमित विश्वकर्मा, उमाशन्कर यादव सम्मिलित थे।
वन परिक्षेत्र बेरसिया की बीट कोटरा के कक्ष क्रमांक आर एफ 111 मे दिनाक 15/04/2020 की रात्रि मे लगभग 12: 30 बजे शिकारियो ने नीलगाय का बन्दूक से गोली मारकर शिकार किया। गोली चलने की अवाज सुनकर चौकीदार ने रेंजर नरेन्द्र कुमार चौहान को सूचना दी।